SAATHI MISSION SAATHI MISSION

Event

झाँसी में जीवी समाज का सबसे बड़ा आयोजन—साथी मिशन परिवार की पहल

जीवी सम्मेलन 2025 : साथी मिशन परिवार द्वारा झाँसी में भव्य आयोजन

जीवी समाज के नायक बिरसा मुंडा जी की जयंती पर सामाजिक एकता और सशक्तिकरण का संकल्प

झाँसी, 15 नवम्बर 2025 | जीवी समाज की क्रांति के महानायक बिरसा मुंडा जी की जयंती के पावन अवसर पर साथी मिशन परिवार द्वारा जनपद झाँसी में एक भव्य एवं ऐतिहासिक “जीवी सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम समाज में जागरूकता, विचार-विमर्श, सशक्तिकरण और संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम विवरण

•स्थान: हवाना रेस्ट्रो, ऑफोजिट बस स्टैंड, झाँसी

•दिनांक: 15 नवम्बर 2025 (शनिवार)

•समय: सम्मेलन प्रारंभ: शाम 04:00 बजे

•रात्रिभोज: रात्रि 08:00 बजे

सम्मेलन का उद्देश्य:

जीवी सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज के विचारशील लोगों को एक ही मंच पर लाना है, जहाँ- सामाजिक चिंतक, बुद्धिजीवी वक्ता एवं समाज के सक्रिय कार्यकर्ता अपने विचार साझा करेंगे और आदिवासी गौरव, सामाजिक एकता, सांस्कृतिक स्वाभिमान और समुदाय सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे।

साथी मिशन परिवार ने स्पष्ट किया है कि यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समस्त जीवी समाज को जोड़ने, जागरूक करने और मजबूत बनाने का एक व्यापक संकल्प है।

साथी मिशन परिवार की अपील:

साथी मिशन ने सभी जागरूक नागरिकों, युवाओं, वरिष्ठ जनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों से इस सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।

यह आयोजन एक ऐसा मंच बनने जा रहा है जहाँ विचारों का आदान-प्रदान होगा और समाज के उत्थान का नया रास्ता तैयार किया जाएगा।

“जय जीवी..! जय साथी..!”

संपर्क सूत्र :

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

8004323240 | 8881431430 | 8299125806 | 7905425607 | 9415194317

saathimissionfoundation@gmail.com