SAATHI MISSION SAATHI MISSION

Event

वाराणसी: जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

साथी मिशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अतुलनीय कार्य हो रहा है। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 21 दिसम्बर  2025 (दिन-रविवार) को जनपद वाराणसी में छात्र छात्राओं के लिए जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

जिसमें प्रत्येक कक्षा में:—

✍️प्रथम स्थान पाने वाले को एक एक रेंजर सायकिल,

✍️द्वितीय स्थान वाले को बड़ी स्टडी टेबल एवं चेयर,

✍️तृतीय स्थान पाने वालों को प्रेस तथा

✍️प्रत्येक कक्षा के अगले 10 स्थान पाने वालों को एक एक मेडल एवं शील्ड पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। 

👉परीक्षा तिथि: 21 दिसम्बर 2025, दिन- रविवार।

परीक्षा स्थल: कंपोजिट विद्यालय, रमईपट्टी, आरटीओ ऑफिस, बाबतपुर, वाराणसी, उ०प्र०।

👉प्रवेश शुल्क: मात्र 50 रुपये। 

👉प्रतियोगिता में UP बोर्ड एवं CBSE बोर्ड के कक्षा 3 से 12वीं तक के बच्चे भाग के सकते हैं। 

👉प्रतियोगिता तीन वर्गों में होगी: कक्षा 3-5, 6-8 एवं कक्षा 9-12. 

👉प्रतियोगिता में 30 बहुविकल्पीय प्रश्न पूंछे जाएँगे एवं कुल समय 30 मिनट दिया जाएगा। ग़लत प्रश्न के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। 

👉पुरस्कार वितरण प्रतियोगिता दिवस दिसम्बर 21, 2025 (दिन- रविवार) को ही अपराह्न 12:00 बजे किया जाएगा। 

☎️अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 

9621835379, 8853246918,  9956423028

👉🏿साथी मिशन संपर्क: 8004323240.